कोरबा,19 अप्रैल 2024।एक एक कर कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार 19 अप्रैल को ही चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है, जबकि 19 अप्रैल को शाम तक की स्थिति में नामांकन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 17 हो चुकी है। इस तरह कोरबा लोकसभा के चुनाव मैदान में प्रतिस्पर्धियों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना बनती दिख रही है। इनमें बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दिख रहे हैं और इन्हीं में एक नाम चरणदास महंत का भी है, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को ही नामांकन खरीदा और विधिवत भरकर जमा भी कर दिया है। अगर ये नॉमिनेशन एक्सेप्ट होता है और वे नाम वापस नहीं लेते हैं तो तय है कि कोरबा लोकसभा का मैदान साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चरण दास महंत भी इस चुनावी मुकाबले में शामिल हो जाएंगे।
[metaslider id="347522"]