CG BREAK : मतदान के दिन ही नप गए यहां के CMO, जारी हुआ निलंबन का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया एक्शन…

दंतेवाड़ा I लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में शुक्रवार को वोटिंग हुई। दंतेवाड़ा जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने किरंदुल सीएमओ पीआर कोर्राम सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, जिले में चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही बरतते नजर आए। किरंदुल सीएमओ पीआर कोर्राम को भी मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने काम में लापरवाही बरती और मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था नहीं की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने उन्हें निंलबित कर दिया है।