श्योपुर- पाली हाइवे पर बगडुआ गांव के पास से चलती यात्री बस के टायर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही जैसे बस के पहिये से धुआ उठता दिखाई दिया तो ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए पेट्रोल पंप के पास बस रोक दी। नायरा पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने तत्काल दौड़कर अग्नीशमन यंत्र की मदद से आग को बुझाया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला I
जानकारी के अनुसार एमएस सर्विस कंपनी की बस रोजाना की तरह बुधवार की सुबह श्योपुर से मानपुर जा रही थी। श्योपुर से 13 किमी दूर पहुंची थी कि, बगडुआ गांव से पहले अचानक चलती बस के पिछले टायर में अाग लग गई। टायर जलने से इतना दुआ उठा कि जैसे बस में आग लग गई हो। धुआ उठता देख बस ड्राइवर ने बस को रोक दिया और सबसे पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला। हादसे के दौरान बस में 30 से 40 यात्री सवार थे।
गनीमत ये रही कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही पेट्रोल था, इसलिए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने दौड़कर फायर सिलेंडर की मदद से आग को बुझा दिया। अगर समय पर आग नही बुझती तो बड़ी घटना हो सकती थी। बस के टायर में आग लगने का कारण भीषण गर्मी बताई जा रही है।
[metaslider id="347522"]