Lok Sabha Election 2024: उज्जैन। लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने 24 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जवाब अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से तीन दिन में प्रस्तुत करने को कहा है। स्पष्ट किया है कि जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 (क), 134 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) के तहत एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
जिन्हें नोटिस जारी हुआ है उनके नाम सौम्या सिंह माध्यमिक शिक्षक संतराम सिंधी कॉलोनी विद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय तोपखाना सहायक शिक्षक आबेदा कसम कुरैशी, सितारा सैयद, माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 1 प्रधान अध्यापक शाहला चौहान, कन्या माध्यमिक विद्यालय विजयाराजे उच्च माध्यमिक शिक्षक उमेश कुमार साहू, माध्यमिक विद्यालय माकड़ोन सहायक शिक्षक गिरधारी लाल सोनगरा, शासकीय हाई स्कूल माधवगंज उज्जैन के शिक्षक विश्वविनायक सिंह सेंगर, शासकीय हाई स्कूल बड़नगर शिक्षक अनुसुइया राणा, शासकीय विद्यालय बड़नगर प्राथमिक शिक्षक राजकुमार परिहार, शासकीय विद्यालय इंगोरिया माध्यमिक शिक्षक भूपेंद्र शर्मा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेरछा व्याख्याता प्रेमानुष तिग्गा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खाचरोद माध्यमिक शिक्षक जल कुंवर धाकड़, शासकीय बालक विद्यालय नागदा सहायक अध्यापक सीमा परिहार, शासकीय बालक विद्यालय नागदा माध्यमिक शिक्षक तारा गुप्ता, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नागदा सहायक शिक्षक जाली बोरासी, कन्या विद्यालय धानमंडी माध्यमिक शिक्षक प्रवीणा उमरेडकर, कन्या विद्यालय महिदपुर माध्यमिक शिक्षक बाबूलाल आसोडिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पानबिहार माध्यमिक शिक्षक रत्नलाल चौधरी, शासकीय विद्यालय माध्यमिक शिक्षक बिछड़ोद रीना अग्रवाल, क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग उज्जैन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी राकेश सूर्यवंशी, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग कनिष्ट यंत्री संदीप कुमार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी माया चावरे, लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री देवेन्द्र कुमार जैन, शासकीय कन्या महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक छाया हार्डिया है।
[metaslider id="347522"]