कोरबा, 15 अप्रैल । कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के भलपहरी शक्ति केंद्र के ग्राम मुक्ता, बोकरामुडा, भलपहरी तथा सुवाभोडी मतदान केंद्र पर जन संपर्क कर बैठक आयोजित किया गया जिसमें दिनेश सिंह ठाकुर कटघोरा विधान सभा प्रभारी, दुर्ग से पहुंची श्रीमती सरिता मिश्रा जी चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, अजय दुबे जी समाजसेवी, पप्पू राठौर जी युवा नेता हरदी बाजार, शिवलाल यादव जी उपसरपंच नेवसा, शिवरतन राठौर, राजेश राठौर, अमृतलाल राठौर बदन सिंह राजकुमार राठौर, कामिल सिंह, नीलमणि राठौर,संतोष कुमार, रमेश कुमार, शैलेंद्र राठौर, देवेंद्र कुमार, तुलाराम, गणपति यादव, मोहन राठौर, चंद्रभान राठौर, छत्रपाल राठौर, देवी प्रसाद, कार्तिक राम,रामअवतार महाराज जी पुजारी, वेदराम यादव, तब्बू नेताम, गौरी शंकर, भारत लाल, द्वारिका, ताम्रध्वज, देवराज, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती दुर्गा राठौर, श्रीमती यशोदा बाई, श्रीमती सविता बाई, श्रीमती हीराबाई, श्रीमती आशा जटवार, श्रीमती ईश्वरी बाई जातवार, श्रीमती सीताबाई जातवार, श्रीमती बसंती बाई, श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती अमेरिका महंत, श्रीमती खेराबाई, श्रीमती सरस्वती बाई, श्रीमती लक्ष्मीबाई राठौर, श्रीमती त्रिवेणी बाई, श्रीमती अनीता राठौर,भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क लगातार किया जा रहा है। सभी वरिष्ठ जनों ने संबोधित किया कि भाजपा प्रत्याशी सरोज दीदी की प्रचंड वोटों से जीत दिलाए अभी प्रदेश में भाजपा की सरकार है और केंद्र में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। केंद्र और राज्य दोनों सरकार से कोरबा का विकास होगा। सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]