Toyota की ये कार हो जाएगी 5.50 लाख सस्ती, नितिन गडकरी ने बनाया GST घटाने का ये प्लान!

प्रदूषण को कम करने और ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि Electric Vehicles के अलावा Hybrid Cars पर भी फोकस किया जा रहा है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी भारतीय बाजार में बिकने वाले हाइब्रिड मॉडल्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है लेकिन अब कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने हाइब्रिड गाड़ियों पर लगने वाली GST दर को घटाने की मांग की है. पेट्रोल और डीजल को छोड़ ज्यादा से ज्यादा लोग हाइब्रिड वाहनों की तरफ रुख करें इसके लिएनितिन गडकरी ने एक बढ़िया प्लान बनाया है. नितिन गडकरी ने वित्त मंत्रालय को हाइब्रिड गाड़ियों पर जीएसटी दर को 5 फीसदी और फ्लैक्स इंजन वाले वाहनों पर जीएसटी को 12 फीसदी करने का प्रस्ताव भेजा है.

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है, यही वजह है कि सरकार पेट्रोल और डीजल वाहनों से देश को पूरी तरह से मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari के इस प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल गई तो देश में बिकने वाली Hybrid Cars की कीमत में गिरावट आ सकती है. Toyota Innova Hycross के हाइब्रिड मॉडल की कीमत 25 लाख 97 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है जो 30 लाख 98 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.

Cartoq की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टोयोटा कार का टॉप हाइब्रिड मॉडल की ऑन-रोड कीमत 35 लाख 50 हजार रुपये पड़ती है. इस कीमत में एक्स-शोरूम प्राइस, आरटीओ चार्ज, जीएसटी (स्टेट एंड सेंटर), इंश्योरेंस और CESS शामिल है.

गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत में 28 फीसदी जीएसटी के साथ 15 फीसदी CESS शामिल है. अगर इन चीजों को हटा दिया जाए तो Innova Hycross Hybrid की एक्स-फैक्टरी कॉस्ट केवल 21 लाख 50 हजार रुपये है. वित्त मंत्रालय भेजे गए नितिन गडकरी के प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिलती है तो कार की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत में 5.50 लाख रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. देश के अलग-अलग राज्यों में ऑन-रोड कीमत में 7 से 10 लाख रुपये तक का बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है.

अगर हाइब्रिड गाड़ियों के जीएसटी दर में गिरावट आई तो इससे भारतीय बाजार में बिकने वाले सभी हाइब्रिड मॉडल्स सस्ते हो जाएंगे. टोयोटा के पास Hycross के अलावा Hyryder का भी हाइब्रिड मॉडल है. टोयोटा के अलावा मारुति सुजुकी के पास Grand Vitara और Invicto जैसी गाड़ियों के हाइब्रिड मॉडल्स उपलब्ध हैं.

ये कंपनियां कर रही फ्लेक्स इंजन पर काम

रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी वाहन निर्माता कंपनियां भी फ्लेक्स इंजन वाले वाहनों को बनाने की प्लानिंग कर रही हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]