नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को सोमवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी थी, जो आज खत्म हो गई।सुनवाई के लिए केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कोर्ट पहुंचीं। यदि ईडी आज रिमांड की मांग नहीं करती हैं तो केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया जा सकता है। इसको लेकर जेल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां 28 मार्च तक कस्टडी में भेज दिया गया था। 28 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]