इस वीकेंड खुला रहेगा LIC का दफ्तर, टैक्सपेयर्स को मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सभी कार्यालय वित्तीय वर्ष 2023-24 के आखिरी दिनों में भी खुले रहेंगे। एलआईसी ने करदाता को टैक्स सेविंग से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। एलआईसी ने अपने गाइडलाइंस में कहा कि पॉलिसी होल्डर को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जोन और डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यालय 30.3.2024 और 31.3.2024 को आधिकारिक कार्य घंटों के अनुसार खुले रहेंगे। बीमा नियामक IRDAI की सलाह के अनुसार, LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए इस विशेष उपाय का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

इस वीकेंड बैंक भी खुले रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी 30-31 मार्च सभी कार्यलय और बैंक में कामकाज जारी रखने का निर्देश दिया था। इसका मतलब है कि शनिवार और रविवार को बैंक के सभी ब्रांच खुले रहेंगे। अगर आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो आप शनिवार-रविवार को बैंक जा सकते हैं। आरबीआई के निर्देश के अनुसार वर्किंग आवर्स में बैंकों में सरकारी लेन-देन से संबंधित काउंटर खुले रहेंगे।