छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान खेत की रखवाली कर रहा था, तभी किसान बिजली की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। पूरा मामला मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह का है। मिली जानकारी के मुताबिक ललित कुमार कुर्रे (26) मल्हार चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उसके पिता चिंताराम कुर्रे (60) घर के पास खेत में रबी फसल लगाए हैं, जिसको मवेशियों से बचाने रोज खेत की रखवाली करते थे।

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

खेत में ही मचान बनाकर बैठे रहते थे। आज सुबह 9 बजे के आसपास खेत में बने मचान में बैठकर रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी तूफान चलने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी। पिता चिंताराम कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई।

किसान के शव को पोस्टमॉर्मटम के लिए भेजा

बेटे से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मल्हार पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए बाद लाश को परिजनों को सौंप दी जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]