IPL के बीच एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान…

नई दिल्ली । आईपीएल के 17वें सीजन के बीच वीमेंस एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वीमेंस एशिया कप के शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इस बार भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के दांबुला में होगा। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़े : CG Crime :40 हजार की महुआ शराब और लाहन जब्त

टीम 2 ग्रुप में बांटी गई हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल की टीम है. वहीं ग्रुप- बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है। एशिया कप का पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच इसी तारीख को यूएई से होगा। भारत-पाकिस्तान की टक्कर 21 जुलाई को होगी। इसके बाद दोनों टीमों की टक्कर सेमीफाइनल या फाइनल में भी हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]