कोरबा,27 मार्च। 26 मार्च को पाली विकासखंड में बैठक के दौरान गौ सेवा गतिविधि के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया। एवं साथ ही ब्लाक टीम गठन पर विचार विमर्श भी किये गये। बैठक में उपस्थित सम्मानीय सरपंच प्रेमलाल कंवर, विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल पटेल, पंचगव्य वैद्य लोमश कुमार बच्छ आदि द्वारा गौ सेवा गतिविधि में पाली ब्लाक के विभिन्न गाँवो से कृषकों, गौपालकों व गौ सेवकों के नाम टीम हेतु प्रस्तावित किये गये। सरपंच महोदय ने प्रचार प्रसार के माध्यम से गांवों के प्रत्येक लोगों तक गौ सेवा गतिविधि के विभिन्न आयामों को पहुंचाने की बात कही। पंचगव्य चिकित्सक लोमश कुमार बच्छ जी ने स्वयं द्वारा बनाये गये पंचगव्य दवाईयों के उपयोगिता की जानकारी दिये। व कुछ दवाइयां प्रयोग कर सामने प्रमाणित किये।
बैठक के दौरान जिला संयोजक लालिमा जायसवाल, संध्या भारद्वाज सह संयोजक, कारगिल योद्धा एवं गौ भक्त प्रेम चंद पाण्डेय, वैद्य लोमश कुमार बच्छ, सरपंच प्रेम लाल कंवर, शिक्षक/विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल पटेल, राजेन्द्र यादव मीडिया प्रभारी, सक्रिय महिला कविता यादव, सुनीता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]