करियर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी हुए सम्मानित

कोरबा ,26 मार्च I करियर पब्लिक स्कूल का मंगलवार को नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों के परीक्षा परिणामों की घोषित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना के बाद परीक्षा फल घोषित किया गया। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे व उनके अभिभावक काफी खुश हुए, क्योंकि बच्चें अगली कक्षा में बढ़ रहें थे। इस मौके पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय में वर्ष 2023-24 में होने वाले पाठ्यसहगामी गतिविधियों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़े : Raipur news:SP संतोष सिंह ने आज पुलिसकर्मियों संग होली खेली

अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने कहा कि इस वर्ष बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। उन्होंने इसके लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावको और अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बच्चों का उत्कृष्ट परीक्षाफल उनकी वर्ष भर की मेहनत का परिणाम है। इसके साथ ही उन्होंने सबको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने पुरजोर मेहनत करने का संकल्प भी दिलाया।

वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा के इस विशेष अवसर पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन मनीष रजोरिया और डायरेक्टर प्रदीप जैन जी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं व बधाइयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना भी की।