Holi 2024: हाई प्रेशर मशीन से आसमान में 300 फीट तक उड़ेगा गुलाल, पांच राज्य के कलाकार जमाएंगे रंग

इंदौर। देवी अहिल्या युवा मंच द्वारा रंग-पंचमी पर राधाकृष्ण रास रंग फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च को सुबह 9 बजे से होगा। कुशवाह नगर राम मंदिर से मरीमाता चौराहे तक निकलने वाली इस 5 किलोमीटर की यात्रा में हाई प्रेशर मशीन से आसमान में 300 फीट तक गुलाल उछलेगा जो फाग यात्रा में शामिल मातृशक्ति, युवतियों व युवा वर्ग को रंग-बिरंगा करेगा। फाग यात्रा में कई राज्यों के कलाकार भी अपनी विशेष प्रस्तुतियां के साथ ही उनके राज्यों की संस्कृतिक से भी आमजनों को रूबरू कराएंगे।

यात्रा प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी के अवसर पर राधाकृष्ण रास रंग फाग यात्रा निकाली जाएगी। फाग यात्रा के पूर्व देवी अहिल्या युवा मंच द्वारा कुशवाह नगर स्थित गोपाला कंपाउंड में फाग यात्रा की बैठक आयोजित की। जिसमें सभी मातृशक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी ने अपने विचार व प्रस्ताव भी रखे।

यात्रा संयोजक यश शुक्ला ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को फाग यात्रा की तैयारियों की जानकारी के साथ ही यात्रा की विशेषताओं से अवगत कराया। कुशवाह नगर राम मंदिर से मरीमाता चौराहे तक निकलने वाली इस राधाकृष्ण रास रंग फाग यात्रा में इस वर्ष हाई प्रेशर मशीन के माध्यम से 300 फीट तक गुलाल आसामान में उछलेगा जो यात्रा में आने वाले सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। यात्रा में भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक भी आम नागरिकों को देखने को मिलेगी। इसमें महाराष्ट्र की लावनी, बिहार वनवासी भाईयों की मंडलियां, उत्तर-प्रदेश के फाग गीत तथा राजस्थान एवं गुजरात की डांडिया मंडलियां अपनी विशेष प्रस्तुतियां फाग यात्रा में देंगे।

यह भी पढ़े : Startup Mahakumbh में बोले PM मोदी, ‘युवाओं ने जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर का रास्ता चुना’, राहुल गांधी पर भी साधा निधाना

राधे-राधे बाबा शामिल होंगे

यात्रा के अग्र भाग में बैंड़-बाजे, ढ़ोल-ताशे, घोड़े, हाथी व बग्घियों में संत व बच्चे शामिल होंगे। महंत श्री राधे-राधे बाबा (गोवर्धन धाम मथुरा वाले) सहित अन्य साधु-संत भी शामिल रहेंगे। देवी अहिल्या युवा मंच बाणगंगा द्वारा निकाली जा रही राधाकृष्ण रास रंग फाग यात्रा का यह 18 वां वर्ष हैं। यात्रा में सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए जाएंगे। जिसमें पर्यावरण है तो जल हैं और बेटी है तो कल है की तख्तियां लेकर युवा चलेंगे।

यात्रा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। यात्रा के मार्ग में यातायात बाधित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए युवाओं को कहा गया है। बैठक के दौरान विधायक गोलू शुक्ला, अशोक कुशवाह, अजय कुशवाह, कमल शुक्ला, दिपेंद्र सोलंकी, अनिल पिपलोदिया, वीरू सेन, विजय मिश्रा, टिंकू मिश्रा , संकल्प शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियां व युवा वर्ग मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]