इंजीनियर ऑनलाइन ठगी का शिकार, ऑनलाइन रेटिंग देकर कमाने का दिया झांसा

भिलाई,20 मार्च । साइबर ठगों ने एक इंजीनियर को अपना शिकार बनाया है। इंजीनियर को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शातिरों ने 2.64600 लाख रुपए की ठगी की है। ऑनलाइन रेटिंग देकर कमाने का झांसा दिया, 200 रुपए प्रॉफिट से शुरुआत हुई थी। घटना की शिकायत पर भ_ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े : सार्वजनिक संपत्तियों से 5304 और निजी संपत्तियों से 2439 प्रचार सामग्रियां हटाई गईं

भट्टी पुलिस के अनुसार सेक्टर 1 सडक भिलाई को अज्ञात मोबाईल नंबर 8278662374 के धारक द्वारा पार्ट टाईम जब करने के नाम पर  मोबाईल मे लिंक भेज कर धोखाधडी करते हुए कुल रकम 264600 रूपया प्राप्त किये जाने के संबंध में एक लिखीत शिकायत पर से अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद किया गया है। भट्टी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।