Raipur News :स्मार्ट सिटी एमडी ने किया छुहिया तालाब का निरीक्षण

रायपुर,19 मार्च । रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने टिकरापारा के समीप लगभग दो एकड़ क्षेत्र में बनें छुहिया तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तीन दशक पुराने इस तालाब का कायाकल्प रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कर रहा है। उन्होंने अंतिम चरण के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश प्रभारी इंजीनियर एवं कार्य एजेंसी को दिए है।
 
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के छुहिया तालाब को प्रदूषण मुक्त रखने एवं इसके कायाकल्प की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक मीटर चौड़ाई के नालियों का निर्माण कर तालाब में पहुंचने वाले प्रदूषित जल को डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है। तालाब गहरीकरण के साथ ही टो-वॉल पीचिंग व आने जाने वालों की सुविधा हेतु पाथवे और रोशनी व्यवस्था की गई है। महिला एवं पुरूषों के उपयोग हेतु पृथक-पृथक प्रसाधन कक्ष भी यहां तैयार किए जा रहे है। प्रबंध संचालक मिश्रा ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान तालाब के प्रभारी इंजीनियर अमित मिश्रा को शेष बचे कार्य अप्रैल माह तक पूरे कर लेने के निर्देश दिए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]