पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा हुआ है. बीती रात कोलकाता में आधी रात को एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जिससे मलबे में कई लोग दब गए. अनना-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. मलबे से अब तक 13 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार रात करीब 12.10 मिनट पर हुआ. जब एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा पास की झुग्गी बस्ती में गिर गया. इसके मलबे में झुग्गी बस्ती में रहने वाले कोई लोग फंस गए. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम के साथ ही के साथ ही रेस्क्यू की टीम मौजूद है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]