Accident News :यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 घायल, अयोध्या से आ रही थी

जबलपुर। नागपुर रीवा राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर महाराष्ट्र के अहमदनगर जा रही यात्रियों से भरी बस सोमवार की सुबह पनागर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बस चालक को नींद का झोंका आया जिसमें गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हादसे में करीब नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्‍हें पुलिस ने मेडि‍कल कॉलेज में भर्ती कराया है। बस (MH 16 CD 4451) अयोध्या से आ रही थी। बस में 15 से 18 यात्री थे। 9 लोगों चोट आई है। कुछ की हालत गंभीर है।

ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी

थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि हादसा पनागर थाने के मातेश्वरी ढ़ाबे के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिस कारण से बस सड़क किनारे पलट गई। बता दें कि महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में रहने वाले करीब 16 सदस्‍य बस से अयोध्‍या राम मंदिर दर्शन करने के लिए निकले थे। सोमवार को बस लौटते समय मातेश्‍वरी ढाबे के करीब बस का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद बस में बैठे लोग चीखने लगे, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत ही पनागर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]