भावना बोहरा ने किया सुतियापाट नहर विस्तारीकरण का भूमिपूजन

कवर्धा,16 मार्च । पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शनिवार को सुतियापाट नहर विस्तारीकरण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए इसके साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, किसान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बताया कि आज का यह दिन उनके लिए बहुत ही ख़ास और विशेष दिन है। किसानों के अधिकार के लिए हमने कड़ा संघर्ष किया है। इसमें पंडरिया विधानसभा के हजारों किसानों,क्षेत्रवासी,पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भी सक्रीय भूमिका रही जिससे आज हम सफल हुए हैं इसका पूरा श्रेय मैं उन सभी को देना चाहती हूँ, जिन्होंने इस संघर्ष में हमारा साथ दिया। चुनाव के पूर्व भी हमने भावना दीदी की गारंटी में क्षेत्रवासियों और किसानों से यह वादा किया था की हम सुतियापाट नहर विस्तारीकरण शुरू करेंगे और आज हमें बहुत ही प्रसन्नता है की हमारा यह प्रयास सफल हुआ। हमारे किसान भाई-बहन हर मौसम में चाहे वह तपती धूप हो या कड़ाके की ठण्ड या बारिश हर समय हमें भोजन उपलब्ध कराने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, खून-पसीना एक कर फसल उगाते हैं ताकि कोई भूखा न रहें, लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने उनके इस परिश्रम का उपहास किया।

भावना बोहरा ने आगे बताया कि सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया जिससे पंडरिया विधानसभा के 26 से अधिक गाँव के 3250 हेक्टेयर भूमि में किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों तक इस कार्य को लटकाने का काम किया, लेकिन किसान भाई-बहनों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से हमने लगातार संघर्ष करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ी। लगभग 16 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 16 किलोमीटर लंबे इस कैनाल से ग्राम पिपरटोला, खजरी, कल्याणपुर, ब्राह्मणटोला, सिल्हाटी, विचारपुर, सिंगारपुर, ढोढमा नवापारा, सुखतरा, बाजगुड़ा, तिलईभाट, राम्हेपुर, दैहानडीह, खैरबना, दसलाटोला, नवघटा, सबराटोला, रेंगाटोला, रंजीतपुर, पटपर, जमुनिया, डोंगरिया तथा बिरेन्द्र नगर एवं रणवीरपुर सहित आस-पास के गाँव के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : रायपुर पुलिस ने गुड सेमेरिटंस को सम्मानित किया

पर्याप्त जल आपूर्ति से उनके फसल बर्बाद होने से बचेंगे और उच्च गुणवत्ता के फसल उत्पादन से उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा। आज का दिन मेरे लिए भावुकता से भरा होने के साथ ही हर्ष से परिपूर्ण भी है। मैनें पंडरिया विधानसभा के अपने परिवारजनों और किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा होते देखना सच में बहुत ही भावुक करने वाला है। एक जनप्रितिनिधि होने के नाते मैनें हमेशा ही अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया है जिसमें क्षेत्रवासियों का भी सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मैं अपने इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करती रहूंगी।