बिलासपुर,16 मार्च । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत माफिया मे अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा, एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन मे पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चुरेली एवं करहीकच्छर मे दो ट्रेक्टर मे अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते मिलने पर अवैध रेत से भरे टैक्टर मैक्सी क्र CG 10 AW 8180, ट्रैक्टर बिना नबर सोल्ड मय ट्राली को जप्त कर धारा 102 जा फ़ौ की कार्रवाही की गई है,सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्ही. के पाण्डेय, प्रआर प्रीतम राजपूत, प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक विजेंद्र, गोविंन्दा जायसवाल की सराहनीय योगदान रहा है।
यह भी पढ़े : KORBA TRANSFER BREAKING : 10 पुलिस अधिकारियों तबादला, देखें पूरी लिस्ट
[metaslider id="347522"]