KORBA TRANSFER BREAKING : 10 पुलिस अधिकारियों तबादला, देखें पूरी लिस्ट

आचार संहिता लगने से पहले बदले गए जिले के 8 थानों के प्रभारी, मोतीलाल पटेल अब नए कोतवाल, रूपक को कुसमुंडा की जिम्मेदारी

कोरबा,16 मार्च। राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों किए गए निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद जिले में कई थाना के प्रभारी प्रभावित हुए। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार की रात 8 थानों एवं 1 पुलिस चौकी के प्रभारी बदलते हुए 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 7 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक एवं 1 सहायक उप निरीक्षक की नवीन पदस्थापना की है। जिसमें कवर्धा से आए निरीक्षक मोतीलाल पटेल को नया शहर कोतवाल बनाया गया है।

सुलझे हुए निरीक्षक रूपक शर्मा को डीजल, कबाड़ एवं कोयला के अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए कुसमुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है। वे वर्तमान में दर्री थाना प्रभारी थे, जहां की जिमेदारी प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को दी गई है। दीपका में भी अवैध कारोबार पर कसावट बनी रहे इसके लिए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी को उक्त थाना का प्रभारी बनाया गया है। देखे अन्य थानों का प्रभारी किन्हें बनाया गया…

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]