KORBA:नया बस स्टैंड बेजा कब्जा का शिकार, निगम का बाउंड्री वॉल व नाली तोड़कर कब्जा, हैंडपंप भी उखाड़ा

कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा विकसित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड (नया बस स्टैंड) परिसर अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। यहां कुछ लोग बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए हुए हैं जिसके कारण बसों का संचालन, उनका ठहराव, यात्रियों की बैठक व्यवस्था, आवागमन आदि प्रभावित हो रहे हैं। यहां अतिक्रमण करने वालों को मना करने पर वाद-विवाद की स्थिति निर्मित करने के साथ ही पुलिस, नेता से पहचान की धौंस दिखाकर जेल भिजवा देने की धमकी तक दी जाती है।

यह भी पढ़े : Bilaspur News :अवैध रेत परिवहन माफिया पर पुलिस का प्रहार, रेत से भरे दो ट्रैक्टर जप्त

आलम यह है कि नगर निगम के मैदानी अमले की अनदेखी के कारण बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व में बनवाए गए बाउंड्री वॉल तथा नाली पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। दीवाल को तोड़ दिया गया है। यहां तक की निगम द्वारा लगवाए गए हैंडपंप को उखाड़ कर उस जगह को समतल कर टाइल्स लगवा दी गई है। इस तरह की बढ़ती मनमानी से नया बस स्टैंड का वातावरण कई बार असामान्य होने लगता है जिससे कानून व्यवस्था की भी स्थिति निर्मित होने की आशंका बनी रहती है। नगर निगम सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेने की जरुरत यहां के बस संचालकों, बस मालिकों, ऑपरेटर चालकों एवं यात्रियों ने भी बताई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]