CAA नागरिकता संशोधन कानून का लागू होने से भारतीय मुसलमान होंगे समृद्ध-सिन्हा

कोरबा,15 मार्च । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि मोदी सरकार ने देश में CAA लागू कर भारतीय मुसलमानो को समृद्ध बनाने का अवसर प्रदान किया है जिसका लाभ भारतीय मुसलमान उठा सकते हैं । सिन्हा ने आगे बताया कि पड़ोसी इस्लामिक देशों में अल्पसंख्यक हिंदू, सिखों को इस्लामी देशों में प्रतरणा धर्म परिवर्तन आदि कराकर अल्पसंख्यकों को समाप्त करने की सोची समझी योजना के चलते वहा निवासरत पड़ोसी इस्लामी देशों से अल्पसंख्यक पलायन कर भारत में दाखिल होकर अपना अस्तित्व संस्कार और संस्कृति को बचाने का काम किया है, ऐसे अल्पसंख्यकों को भारत में भारतीयता की मान्यता देकर भारतीय होने का गौरव मोदी सरकार ने प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है।


सिन्हा ने आगे बताया कि पड़ोसी इस्लामी देशों से पलायन कर रोहिंग्या मुसलमान भारी संख्या में भारत में शरणार्थी के रूप में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जानबूझकर बसाया गया जो गलत था क्योंकि इस्लामी देशों में निवासरत बहुसंख्यक रोहिंग्या के साथ उनके अपने ही देश में दुर्व्यवहार व अत्याचार होता है तो संयुक्त विश्व संगठन में अपनी समस्याएं रखनी चाहिए न कि अवैध रूप से दूसरे देशों में पलायन करना कहां तक उचित है ऐसे लोगों को जो अपने ही देश में बहुसंख्यक रहते हुए रोहिंग्या शरणार्थियों को भारत में बसना या भारतीय ताकि मान्यता देना कहां तक उचित है?


आज भारतीय विपक्षी दल द्वारा भारतीय मुसलमान को CAA लागू होने पर यह कह कर भड़का रहे हैं कि भारतीय मुसलमान को अब प्रमाणित करना होगा कि वे विदेशी नहीं है जबकि वास्तविकता तो यह है कि भारतीय मुसलमान का नहीं बल्कि इस्लामी देशों से पलायन कर आए रोहिंग्या शरणार्थियों को अपने देश वापस जाना होगा अगर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल CAA का बहाना बनाकर रोहिंग्या शरणार्थियों को भारत में नागरिकता दिलवाकर भारतीय मुसलमानो का अल्पसंख्यक होने का लाभ रोहिंग्या शरणार्थी उठा सकते हैं इससे भारतीय मुसलमानो को अल्पसंख्यकों का मिल रहे लाभ से वंचित होना पड़ सकता है यही भारत के कांग्रेस सहित विपक्षी दल चाहते हैं कि भारतीय मुसलमान कभी भी शिक्षित, स्वालंबी व समृद्ध न बन सके ताकि उन्हें डरा धमका कर उनके मत का उपयोग करते रहेl