मानव सेवा मिशन के द्वारा प्राथमिक शाला बालको में कराया गया न्योता भोजन

बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन के द्वारा प्राथमिक शाला फायर कॉलोनी बालको में बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया। जहां सभी बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन के साथ साथ फल वितरित किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, संगठन या समाज के लोग सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकते हैं। मानव सेवा मिशन की ओर से सामुदायिक भागीदारी की अवधारणा आधारित इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया जिसे स्कूल परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने खूब सराहा।

मानव सेवा मिशन की टीम विगत चार वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी कोरवा जनजाति के कल्याण के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाली युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन आज जरूरतमंद लोगों के लिए सहारा बन का उभरी है। बालको एवं आसपास के लगभग 40 किलोमीटर दूर तक यह संस्था अपना सेवा कार्य करते आ रही है। छत्तीसगढ़ शासन के आह्वाहन पर न्योता भोज कार्यक्रम में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, दिनेश पृथ्वीकर, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, मनोज सिंह, योगेश पटेल, कमलेश बोहरपी, लिलेश्वर शर्मा, माधुरी चन्द्रा, अल्का पृथ्वीकर, सिमरन विजयवर्जीय, प्रभा पटेल, नियति, विधि और विनोद राठौर उपस्थित रहे।


इस अवसर पर संकुल शैक्षणिक समन्वयक तरुण राठौर जी, शाला परिवार से प्रधान पाठिका दीप्ति जायसवाल जी, सहायक शिक्षिका कमला राठौर जी, जनभागीदारी विकास समिति की अध्यक्ष मोहनमती सोन जी, सदस्य सावित्री पोर्ते जी, सेवनतीन कुर्रे जी, शाला परिवार की अनुपा टोप्पो जी, अंजना भानु जी, जमनी बाई मरावी जी, गौरी बरेठ जी एवं सभी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]