KORBA ASI Suspended : फर्जी प्रकरण बनाकर रकम वसूलने वाला ASI सुखलाल सिदार बर्खास्त

कोरबा, 13 मार्च । कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने फर्जी प्रकरण बनाकर रकम वसूलने वाले ASI सुखलाल सिदार को बर्खास्त कर दिया है।बांगो थाना में पदस्थ सुखलाल सिदार पर ग्रामीण ने पैसा मांगने का आरोप लगाया था। यही नही पीड़ित ने लापरवाह एएसआई को सस्पेंड करने की मांग करते हुए एसपी से गुहार लगाई थी। मामले को गंभीरता को समझते हुए एसपी ने रकम मांगने वाले एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार पीड़ित त्रिभुवन सिंह कंवर एवं अमृत बाई मंझवार निवासी पोड़ीखोहा धनगांव,अजगर बहार ने बताया कि वह आदिवासी वर्ग का है और कच्ची शराब का सेवन करता है। स्वयं के लिए करीब 2 लीटर कच्ची बनाया था। 6 मार्च को शाम लगभग 7 बजे बांगो थाना से पुलिस की एक गाड़ी में 5 पुरुष और एक महिला पुलिस जिसमें एक का नाम के एल सिदार है, आए और घर में छापा मार कर 2 लीटर दारू को पकड़ लिया। उन्हें बताया गया कि आदिवासी हूं और अपने सेवन के लिए स्वयं बनाता हूं। तब थाना ले जाने के लिए अपने गाड़ी में बैठा लिए और साथ में अमृत बाई मंझवार पड़ोसी के यहां से भी 3 लीटर शराब जप्त किए थे। उसे भी गाड़ी में बैठा कर थाना ले गये। आरोप है कि रास्ते में के एल सिदार के द्वारा बचना है तो तुम दोनों अपना-अपना 60000 रुपए कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दे दो तो प्रकरण नहीं बनाएंगे। त्रिभुवन व अमृत ने कहा कि आदिवासी को 5 लीटर का छूट है और अपने सेवन के लिए बनाए हैं तो सिदार पुलिस ने कहा कि ज्यादा नियम कानून बता रहे हो और थाना ले जा कर बैठा दिया। बहुत डराया धमकाया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]