अपराध और अपराधियों पर लगाया जाए पूर्ण अंकुश – यू.बी.एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस कोरबा

कोरबा 12 मार्च । राष्ट्रपति के वीरता पुलिस पदक से सम्मानित कोरबा के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने आज दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा का कार्यभार ग्रहण कर लिया, कोरबा की पदस्थापना के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौहान पुलिस मुख्यालय रायपुर में सीआईडी का कार्यभार संभाल रहे थे 

रायगढ़ और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके यूं बी एस चौहान पुलिस महकमे में एक सुलझे हुए बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचाने जाते हैं यू.बी.एस. चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के पहले भिलाई से कोरबा आते समय महामाया देवी के दर्शन और पूजा पाठ करने के उपरांत कोरबा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट उपरांत अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूं बी एस चौहान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि  सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई किया जाये। बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपितों पर सख्त कार्यवाही की जाये  अपराध तथा अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाई जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]