KORBA : पहाड़ी कोरवा ने शासन- प्रशासन के उदासीन रवैये से परेशान होकर आमरण अनशन व आत्मदाह की दी चेतावनी

कोरबा। जिले के एक पहाड़ी कोरवा ने पैतृक जमीन पर किये गये कब्जे के शिकायत का निराकरण न होने और शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से परेशान होकर आमरण अनशन व आत्मदाह करने के संबंध में सूचना कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।


फिरतराम कोरवा पिता स्व. पंचराम कोरवा निवासी ग्राम आछीमार पहाडी कोरवा समुदाय से है। उसने शिकायत किया है कि मेरी पूर्वजों की जमीन व मेरे द्वारा बनाया हुआ मकान जो कि पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, अटल आवास के सामने स्थित है। जिसे चेतन चौधरी, दीपक चौधरी पिता चेतन चौधरी व रंजना सिंह नामक फर्जी आदिवासी बनकर उक्त महिला के द्वारा जबरन ताला तोड़कर मेरे घर व अंदर स्थित मेरे निजी सामान को कब्जा कर लिया गया है। मेरे द्वारा इनके विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर, थाना अ.जा.क. व पुलिस अधिक्षक कार्यालय कोरबा में कई बार शिकायत किया गया, परंतु रंजना सिंह व चेतन चौधरी की ऊची पहुँच व रसुक से हर बार थाना पुलिस को गुमराह करते रहे। रंजना सिंह, चेतन चौधरी व दीपक चौधरी के द्वारा मुझसे मारपीट एवं जातिगत गाली-गलौच दिनांक 08.08.2023 को किया गया था। जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। मेरे द्वारा 26.07.2023 व 27.11.2023 को भी कार्यालय पुलिस अधिक्षक कोरबा व थाना सिविल लाईन रामपुर में लिखित आवेदन दिया गया था। जिस पर सिविल लाईन थाना रामपुर के द्वारा दिनांक 27.11.2023 की शिकायत पर धारा 447,294,506,34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इन सब के बावजूद भी रंजना सिंह के द्वारा मेरे मकान में जबरन ईसाई धर्म परिर्वतन का कार्य किया जा रहा है। एवं मेरे निजी सामान व मेरे हिंदु धर्म के देवी-देवताओं के फोटो व मूर्ति का अपमान किया गया है। जिसकी लिखित शिकायत दिनांक 08.03.2024 को मेरे द्वारा पुलिस अधिक्षक महोदय के समक्ष किया गया है। मेरे द्वारा शासन प्रशासन से बार बार न्याय का गोहार लगाने पर भी मुझे स्थानिय प्रशासन से अभी तक किसी प्रकार से न्याय नहीं मिला। जिससे परेशान होकर एवं रंजना सिंह, चेतन चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी व पास्टर चंद्रा के द्वारा किये जा रहे गुन्डा गर्दी मारपीट से आहत होकर मैं अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने आमरण अनसन करने जा रहा हूं। उसके उपरांत भी मुझे न्याय प्राप्त नहीं होने पर मैं पूरे परिवार के साथ आत्मदाय करूंगा जिसका संपूर्ण जवाबदारी रंजना सिंह, चेतन चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी, पास्टर चंद्रा व संपूर्ण जिला व पुलिस प्रशासन का होगा।
अतः महोदय से निवेदन है कि हम गरीब किसान कोरवा जनजाति के लोगों को न्याय दिलाते हुये उक्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर हमें हमारी भूमि व मकान पर कब्जा दिलाने का महान कृपा करें।

 Share