BIG NEWS : अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद PM मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की 15 मार्च को बैठक, दो चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जानें की संभावना

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताया है. वहीं अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद 15 मार्च को पीएम मोदी (PM Modi)  की अध्यक्षता में चुनाव समित की बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में विपक्ष में नेता भी मौजूद रहेंगे रहने वाले हैं. खबर है कि बैठकम में दो चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाएंगे.

बता दें कि निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. गोयल का कार्यकाल पांच दिसंबर 2027 तक था और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह अगले साल फरवरी में संभवत: सीईसी का पदभार संभालते. लेकिन उन्होंने इसे पहले इस्तीफा दे दिया. कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, गोयल का इस्तीफा शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]