महाशिवरात्रि पर हरदीबाजार शांतिनगर शिव मंदिर में शिवभक्तों का सुबह से लगा रहा तांता

मंदिर संयोजक द्वारा खीर- पुड़ी व सुखा प्रसाद का किया गया वितरण

हरदीबाजार, 08 मार्च – प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित स्व. श्रीमती कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिवमंदिर में शिवभक्तों के द्वारा पूजा पाठ ,जल,दुध,दही से अभिषेक करने का सिलसिला सुबह 5 बजे से शुरू होगा था । जहां महिला, पुरुषोत्तम,युवा, बच्चे बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच कर शंकर जी के प्रिय फूल, बेलपत्र,आंक,धतुरा, कनहेर, गुलबकवली, पलाश फूल,दूबी, बीड़ा पान,सहित मौसमी फल,श्रीफल,मीठाई का चढ़ावा भी अपने महादेव को शिव भक्तों ने अर्पित किए।

वहीं मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया मंदिर स्थापना को आज पूरे 12 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया गया साथ ही प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में सुबह 11 बजे शिव जी को भोग लगाकर खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगण में किया गया । इस दौरान चुलेशवर राठौर, जगदीश अग्रवाल,संतोष राठौर,विनोद उपाध्याय,विनय चंद्राकर, पिंटू राठौर, पुष्पेंद्र राठौर, विपिन राठौर,कृष्णा कंवर,गजाधर राठौर, अमरिका राठौर, माधुरी राठौर,चंद्रमा कंवर,गोदावरी देवांगन, जगदम्बे राठौर, रश्मि राठौर,ममता राठौर,प्रभा कंवर, पुष्पांजली चंद्राकर,रिंकी कश्यप, आदित्य राठौर,यशु, शिवम्,कान्हा,अयांश,बेबी,दादू, प्रियांशु,अंशु, मिष्ठी,हनी,सिपी अग्रवाल इष्ट मित्र सहित शिव भक्तों का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाएं ।