भू-गर्भ शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

विनोद उपाध्याय

कोरबा, 08 मार्च । शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार, कोरबा, छत्तीसगढ़ के एम एस सी प्रथम एवम द्वितीय वर्ष के छात्रों को भूवैज्ञानिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु ग्राम नेवसा के समीप स्थित नेवसा पहाड़ का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण, सहा. प्रध्यापक आदित्य सिंह बघेल के नेतृत्व में विभाग के सहा. प्रध्यापक लेख नारायण साहू एवम् प्रकाश मिरी की उपस्थित व सहयोग से सम्पन हुआ।

सहा. प्रध्यापक आदित्य सिंह बघेल ने छात्रों को क्षेत्र के स्तर विज्ञान, चट्टानों की लिथोलॉजी तथा आग्नेय अंतर्वेधन के निर्माण के विषय में विस्तार से समझाया। इसके पश्चात सहा. प्रध्यापक लेख नारायण साहू ने छात्रों को ब्रंटन कम्पास तथा क्लाइनोमीटर की सहायता से संस्तर की नति निकालना सिखाया l

सहा. प्रध्यापक प्रकाश मिरी ने क्षेत्र में उपस्थित जल भरण संरचनाओं का वर्णन किया। छात्र – छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण उपरांत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पाण्डेय, विभागाध्यक्ष डॉ के के दुबे तथा समस्त सहा० प्रध्यापकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]