0 प्रेशर हॉर्न, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस एवं चकरभाठा थाना की सघन चेकिंग अभियान ।
बिलासपुर, 08 मार्च । पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एवं CSP चकरभाटा कृष्ण कुमार पटेल व DSP संजय साहू के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम एवं चकरभाठा थाने की टीम द्वारा विगत तीन दिवस से निरंतर ध्वनि प्रदूषण एवं तीव्र गति वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर गाइडलाइंस के अनुसार सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा हैं।
चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्रेशर हॉर्न लगे हुए भारी वाहन, बस अन्य वाहनो को चेक किया एवं स्पीड रडार मशीन से वाहन की स्पीड ज्ञात कर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड के वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, चकरभाठा, यातायात पुलिस द्वारा 76 वाहनों पर कार्यवाही की गई, जिसमें से 21 वाहन चालकों पर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड से वाहन चलाने पर कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस बिलासपुर एवं चकरभाठा थाना द्वारा संयुक्त रूप से यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगी, अतः वाहन चालक प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें एवं निर्धारित गति सीमा में अपने वाहन चलावे।
[metaslider id="347522"]