यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! होली से पहले रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची…

होली को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे नें यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने होली से 15 दिन पहले कई स्पोशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से बनकर विभिन्न रूट्स पर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक सप्ताह में एक बार चलेगी। यह सुपरफास्ट ट्रेन कुल 4 बार रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02200 शनिवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस से बनकर चलेगी, जबकि अगले दिन यानी रविवार को वी. लक्ष्मीबाई JHS स्टेशन पर सुबह पांच बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरेवली, वापी सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, भैयवारा राजगढ़, रुठियाई, समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।

वहीं, उधना जंक्शन से चलकर मंगलुरु जंक्शन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09057) बुधवार 20 मार्च 2024 और रविवार 24 मार्च 2024 को रवाना होगी। यह ट्रेन रात 8 बजे उधाना जंक्शन से बनकर चलेगी। जबकि, अगले दिन सात बजे मंगलुरु जंक्शन पर पहुंचने का समय है। सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन (09193) 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 को सूरत रेलवे स्टेशन से बनकर शाम 07.50 बजे चलेगी और ये करमाली में रात 12 बजे पहुंचेगी।