बालोद जिले के ग्राम दैहान के जंगल में गुरुवार की शाम क्षत-विक्षत हालत में एक नर कंकाल मिला है। उसके जबड़े का एक हिस्सा गायब है। पुलिस हत्या या किसी घटना की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल में एक कंकाल दिखा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। कंकाल जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है।
अनहोनी की आशंका
कंकाल का सिर टुकड़ों में बंटा हुआ है। जबड़े का आधा हिस्सा गायब हो चुका है। जिस कारण किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। अब पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहींं, कंकाल को फॉरेंसिक लैब भेजा जा सकता है। ताकि डीएनए टेस्ट होने के साथ-साथ इसके बाकी हिस्सों को भी खोजा जा सके।
बाकी हिस्सों को खोजना पुलिस के लिए चुनौती
जिस जंगल में मानव सिर का कंकाल मिला है, वह जंगल चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है। इसलिए इस कंकाल के बाकी हिस्सों को खोजने पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस बाकी हिस्सों को खोजने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।
[metaslider id="347522"]