कपड़े धाेने गए तीन बच्चे नहर में डूबे, दो को सुरक्षित बाहर निकाला, एक लापता

मुरैना। जौरा क्षेत्र के परसौटा नहर पर कपड़े धोने गए तीन बच्चे गुरूवार की दोपहर को नहर में गिर पड़े। ग्रामीणों ने बच्चों को गिरता देखा तो तैराक ग्रामीण नहर में कूद पड़े, जिस पर दो बच्चों को तो नहर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक बच्ची तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी वोट लेकर पहुंची, जिस पर नहर में रेस्क्यू शुरू किया गया। पानी में बही बच्ची का देर शाम तक भी पता नहीं चल सका।

जानकारी के मुताबिक मडिन का पुरा गांव निवासी छोटू उर्फ प्रमोद पुत्र जसवंत कुशवाह 14 साल, अंजली पुत्री रामलखन कुशवाह उम्र 14 साल व अंकिता पुत्री सियाराम कुशवाह उम्र 12 साल दाेपहर तीन बजे परसोटा नहर पर कपड़े धोने के लिए गए थे। इसी बीच अंकिता कुशवाह उम्र 12 साल घाट से फिसलकर नहर में चली गई। जिसे बचाने के लिए छोटू व अंजलि भी पानी में उतर गए। जिससे पानी का बहाव ज्यादा होने से वह भी पानी में बहने लगे।

बच्चों को पानी में डूबता देख आस पास के ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाकर दोनों बच्चों छोटू व अंजलि को तो नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बच्ची अंकिता का पता नहीं चला। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। जहां अंकिता कुशवाह की खोज पानी में शुरू कर दी। लगभग तीन घंटे नहर में रेस्क्यू चलने के बाद भी अंकिता का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद देर शाम होने पर रेस्क्यू को बंद कर दिया। अब दूसरे दिन नहर में फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]