MP NEWS/धार, 09 नवंबर । पीथमपुर में एक परिवार ने कचरा समझकर गहनों की पोटली कचरा गाड़ी में डाल दी। गाड़ी ने कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डाल दिया। जब परिवार को पता चला तो वह जोन प्रभारी के पास गए। जोन प्रभारी ने नपा कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा और पोटली ढूंढकर वापस दिया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर नंबर 3 पीथमपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार की महिला ने छठ पूजा के लिए अपने सोने के गहने निकालकर अलग रख दिए थे। घर के किसी अन्य सदस्य ने उस पोटली को कचरा समझकर कचरा गाड़ी नंबर 24 में डाल दिया।
गाड़ी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप कर दिया
गाड़ी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंची और कचरा डंप कर दिया। छठ पूजा समाप्त होने के बाद महिला को गहनों का ध्यान आया तो उन्होंने ढूंढना शुरू किया। कुछ देर में समझ आया कि गहनों की पोटली को कचरा गाड़ी में डाल दिया।
परिवार वालों ने बगदून नपा जोन प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गहने ढूंढने के कार्य पर लगा दिया। इस दौरान महेश पुरी सहित अन्य कर्मचारियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरे के ढेर में पोटली ढूंढी, जिसमें सोने की चेन, अंगूठी और कान की बाली निकली।
[metaslider id="347522"]