पूर्व माध्यमिक शाला महमंद के विद्यार्थियों को साइबर अपराध और महिला एवम बच्चो से संबंधी अपराध से किया गया जागरूक

बिलासपुर, 05 मार्च । पुलिस अधीक्षक द्वारा लागातार जन चौपाल लगाकर जनता को यातायात नियमों के पालन करने, साइबर, ठगी, महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध एव नए कानून के बारे में जकरुक करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, csp श्रीमती पूजा कुमार (IPS) के दिशा निर्देश में आज मंगलवार को तोरवा पुलिस द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला महमंद के विद्यार्थियों से रूबरू होकर विभिन्न किस्म के साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही महिला एवम बच्चो से संबंधी अपराध की जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों का पालन करने और उन्हें अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करने की भी समझाइश दी गई ।