MURDER : जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर का मर्डर, मुंह में पिस्तौल डालकर मारी गोली

पुत्री की जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था.

दरभंगा I बैट्री डिस्चार्ज होने के बाद पहले फोटोग्राफर के साथ मारपीट की गई. जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह के अंदर पिस्तौल डालकर गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे लोगों ने बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग भी की थी. घटना बिहार दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है. गांव के ही राकेश सहनी के पुत्री के जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था.

सुशील साहनी पार्टी में लगातार वीडियो बना रहे था. काफी देर बाद उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई. इसके बाद सुशील और राकेश नाम के युवक के साथ उसकी बहस हो गई. सुशील ने बैट्री चार्ज कर फिर से पार्टी में पहुंचा लेकिन शराब के नशे में गुस्साए राकेश सहानी ने सुशील के साथ पहले मारपीट की फिर उसके मुंह में गोली मार दी. इस दौरान पार्टी में खलबली मच गई और आरोपी राकेश ने सुशिल को गंभीर हालत में दरभंगा के DMCH अस्पताल ले गया और गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है. गांव के पंचायत के सरपंच अहमद ने बताया की राकेश साहनी शराब का कारोबारी है और जन्मदिन मनाने को लेकर यहां अपने साथियों के साथ आया था. शराब के साथ बालाओं का डांस भी हो रहा था. नाच के दौरान फायरिंग भी हो रही थी, इसी क्रम में फायरिंग के चपेट में सुशील सहनी आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद बहेड़ी थाना को जांच के आदेश दिए गए.