कोरबा,02 मार्च । बालको नगर में प्रबंधन द्वारा बीते वर्षों में सेक्टर 5 के पास बनाए गए राम मंदिर का संचालन अपने स्तर पर किया जाता रहा है. कुछ समय से यहां की व्यवस्था बदल दी गई हैं और अब सीमित लोग संचालन से सीधे जुड़ गए हैं. इसके कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में बालको क्षेत्रीय पार्षद चाहते है कि उनका समावेश संचालन समिति ने किया जाए और नई समिति का गठन भी कराने के साथ इसे ट्रस्ट का स्वरूप दिया जाए.पार्षदों ने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की.
इससे पहले कोरबा जिले के चतुर मंदिर में ट्रस्ट का गठन करने के साथ वहां चल रहे विवाद को दूर कर दिया गया है, जबकि कोरबा नगर के सर्वमंगला मंदिर में ट्रस्ट गठन करने का मामला अभी भी खटाई में पड़ा हुआ है. इस बीच राम मंदिर बालको नगर ने ट्रस्ट बनाने की मांग पार्षदों ने शुरू कर दी है. प्रशासन इस बारे में क्या कुछ कदम उठाता है. यह उसके विवेक पर निर्भर करेगा.
[metaslider id="347522"]