बेंगलुरु । कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं। जबकि बीजेपी उम्मीदवार को चौथी सीट पर जीत मिली है।
यहां पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर बीजेपी के एक विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया और एक अनुपस्थित रहे। दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को अलावा बीजेपी के नारायण कृष्णसा भांडगे ने आसान जीत हासिल की।
कांग्रेस की ओर से अजय मकान को 47 और जीसी चंद्रशेखर को 45वोट मिले। बीजेपी ने अपने कैंडिडेट के लिए 48 वोट आवंटित किए थे, और जनता दल (सेक्युलर) को सिर्फ 18 वोट आवंटित हुए थे।
इस बार राज्यसभा की 56 सीटें खाली हुई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की दस, महाराष्ट्र और बिहार की छह-छह,पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक की चार-चार ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की तीन-तीन और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट शामिल है।
[metaslider id="347522"]