Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा के लिए यूपी समेत दो राज्यों के लिए मतदान शुरू

Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्र नेता पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं. लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. वहीं एसपी प्रमुख अखिलेश यादव भी लखनऊ में मतदान के लिए पहुंचे. उन्होंने भी अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद दोनों नेताओं ने जीत को लेकर विक्ट्री दिखाई है. तीन राज्यों में यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है.

तीनों राज्यों के लिए मतदान सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुआ. जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जबकि तीन राज्यों के लिए मतदान हो रहा है.