बड़ा हादसा : राजिम कुंभ में नहाने के दौरान नदी में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत

छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक राजिम कुंभ कल्प के पहले दिन ही हुआ बड़ा हादसा हुआ है। यहां 11 वर्षीय बालक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र के करेली की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम चंद्रेश देवांगन है, जो अपने दोस्तों के साथ माँघी पुन्नी मेला स्नान करने आया था। गरियाबंद जिले के सीमा से लगे धमतरी जिले के बुढ़ेनी एनीकेट व राजिम संत समागम स्थल के बीच घाट में नहाने के दौरान वह गहरे पानी डूब गया, जिसकी सुचना बाकी बच्चों ने परिजनों को दी।

परिजनों ने आस पास के लोगों के साथ मिलकर उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए नवापारा अस्पताल में रखा गया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।