स्वाद और सेहत दोनों में है परफेक्ट, इस आसान रेसिपी से बनाकर खाएं पालक की टेस्टी कचौड़ी

सामग्री :

  • मैदा – 4 कप
  • पालक का पेस्ट – 4 टेबलस्पून
  • अजवाइन – 2 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – जरूरत के मुताबिक

विधि :

  • सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, पालक का पेस्ट, अजवाइन और नमक मिलाकर अच्छे से इसका आटा गूंथ लें।
  • अब इसकी छोटी-छोटी लोई लेकर कचौड़ी के लिए बेल लें।
  • एक कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म कर लें। जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें बेली हुई कचौड़ियां डालें और फूलकर सुनहरे रंग का होने तक मीडियम फ्लेम पर तल लें।
  • अब इसे आप अपनी फेवरेट चटनी या किसी सब्जी से साथ भी गर्मागर्म खा सकते हैं। हसबैंड और बच्चों के टिफिन के लिए ये एकदम परफेक्ट रेसिपी है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]