नई दिल्ली। क्रिकेट के किंग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। बीते दिनों 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी खुशी इस कपल ने फैंस के साथ 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके शेयर की थी। अनुष्का-विराट ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा है।
अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंसी की खबर काफी समय से आ रही थी, लेकिन इस कपल ने खुद इसके बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की थी। अनुष्का शर्मा ने बेटे को इंडिया में नहीं, बल्कि लंदन में जन्म दिया था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ये कहते हुए भी कपल को ट्रोल कर रहे थे कि उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता की वजह से ‘अकाय’ को लंदन में जन्म दिया है और वह जन्म के बाद ब्रिटिश नागरिक कहलाएंगे। क्या सच में ‘अकाय’ को मिलेगी ब्रिटिश नागरिकता, पढ़िए पूरी डिटेल्स-
क्या अनुष्का-विराट के बेटे को मिलेगी UK की नागरिकता?
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बेटे अकाय भले ही UK में पैदा हुए हैं, लेकिन सिर्फ उस देश में पैदा होने से वहां की नागरिकता नहीं मिल जाती है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ब्रिटिश सिटीजनशिप हासिल करने की कंडीशन ये है कि दोनों में से एक पैरेंट ब्रिटिश का नागरिक होना चाहिए या फिर इनमें से कोई एक लंबे समय से वहां पर बसा हुआ हो।
क्योंकि अनुष्का और विराट दोनों ही इंडिया के नागरिक हैं, ऐसे में ‘अकाय’ को शायद ब्रिटिश नागरिकता ना मिले। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उनके माता-पिता की UK में प्रॉपर्टी है, ऐसे में ‘अकाय’ के पास UK का पासपोर्ट होगा, लेकिन वह इंडियन नागरिक ही कहलाएंगे।
साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे विराट-अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने तीन सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आई थीं, जब विराट कोहली का मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा स्टेडियम पहुंची थी। दोनों ने 11 दिसंबर साल 2018 में इटली में परिवार और करीब दोस्तों की मौजूदगी में सात-फेरे लिए थे। अनुष्का-विराट ने साल 2021 में 11 जनवरी को अपनी बेटी ‘वामिका’ का स्वागत किया था।
[metaslider id="347522"]