स्कूल के शौचलय में घूस कर बैठ था 7 फिट लंबा साप,शौचालय के अंदर गए बच्चों ने देखा साप तो मची चीख पुकार, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा,22 फरवरी I कोरबा जिले को सांपो के लिए जाना जाता हैं, मौसम के बदलते ही फिर से अब साप दिखने लगे हैं ऐसा ही साप निकलने की घटना जिले के जे पी कॉलोनी के मिडिल स्कूल में देखने को मिला दोपहर के समय स्कूल के शौचलय में एक किनारे विशाल साप देख कर शौचालय गए कुछ बच्चें भाग खड़े हुए जिसके बाद बच्चों ने साप दिखने की जानकारी स्कूल के शिक्षको को दिया जिसके फौरन बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया

जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और बच्चों के शौचालय प्रवेश कर रोक लगाने को कहा फिर थोड़ी देर बाद स्कूल में पहोंच कर शौचालय में बैठे 7 फिट लंबे धमना साप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और बच्चों को सांप के विषय में बताया गया की यह धमना साप हैं जो की जहरीला नहीं और साप हमारे पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ज़रूरी हैं, साप दिखने पर उसको मारे नहीं बल्की उनको बचाएं उसके बाद जितेंद्र सारथी ने सुरक्षित बोरे में रखा तब जाकर सभी ने राहत भरी सास लिया फिर जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया की स्कूल के बच्चों में बहुत जागरूकता देखने को मिला जब साप दिखा तो बच्चो के स्कूल शिक्षको को कहा स्कूल के बोर्ड ने सर्प मित्र का नंबर हैं उस नंबर से लगा लीजिए यह बात दर्शाता हैं की बच्चों में पहले से काफ़ी जीव जन्तु के लिए प्रेम बढ़ा हैं।