लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर PCC Office में अहम बैठक, वर्चुअली जुड़े कमलनाथ

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई तैयारियों में जुटी है। इसके साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पीसीसी दफ्तर में अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ चर्चा कर तैयारियों को अंतिम दे रहे हैं I

naidunia_image

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही इस बैठक में कमल नाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, मधु भगत सहित अधिकतर विधायक उपस्थित हैं। कमल नाथ इस बैठक में वर्चुअली शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े हैं।

इससे पहले भंवर जितेंद्र सिंह आज सुबह भोपाल पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया।