अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभाग के नेतृत्व में हुआ जागरूकता एवं शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का कार्यक्रम

छत्तीसगढ़/कोरबा ( बांकीमोंगरा ) I जिले के उपनगरीय क्षेत्र बांकीमोंगरा में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान कार्यक्रम का आयोजक किया गया इस दौरान कोरोना योद्धाओं को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेडल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम से पहले राष्टगान पुरे सम्मान के साथ गाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया उसके बाद अतिथियों के द्वारा मंच में संबोधित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधिक महासचिव राकेश माहौत ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पदाधिकारियों को संगठित होकर लड़ाई लड़ने तैयार रहना चाहिए , अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन का मुख्य उद्देश्य मानवहित के कार्य करना है । उन्होंने कहां हमारा संगठन लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं और आगे करता रहेगा ।

हमारा आदमी हर जिले में , हर संभागीय में मौजूद हैं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बांकीमोंगरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरुकता से संबंधित जानकारी दिया गया जिसमें नशा , जुआ , एवं गलत कार्यों को पर प्रकाश डाला उन्होंने कहां कि आज युवा नशे से घिरते जा रहे हैं नशे के कारण लोग चोरी कर रहे , घर – परिवार बिछड़ रहे हैं साथ ही साथ जुआ से घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में लगे हैं । फिर कोरबा पुलिस इन सभी को रोकथाम करने का प्रयास कर रहे हैं जबसे हमारे नये एसपी सिद्धार्थ तिवारी आये है तब से लगातार अवैध कार्यों पर प्रतिबंधित है । नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है इसके साथ ही जो अवैध कार्य कर रहे और जहां जानकारी प्राप्त हो रही वहा हमारा टीम पहुंचकर कार्यवाही कर रहे हैं और आगे भी जारी रहेगा । प्रभारी तिवारी ने कहा कि हमारे पास बहुत से केस आते हैं जिनमें अधिकतर हल करने का प्रयास किये है जैसे कि पति – पत्नी में झगड़ा , जमीन विवाद और भी कई सारे चीजें हैं ।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा ने कहां कि कोरोना में बहुत से आयेसे लोग हैं जो काफी मेहनत किये , बिना रुके समाज के साथ मिलकर लोगों का मदद किये है चाहे ओ पुलिस हो , पत्रकार हो , डाक्टर या सफाई मित्र हो । आज इस मंच के माध्यम से उन्हें सम्मानित मिल रहे हैं बड़ी हर्ष की बात है और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ के टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि हमेशा लोगों की मदद करते रहे हैं और हमारा जहां जरुरत पड़े हम सब एक साथ है । इस दौरान नवनिर्वाचित बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद को मुख्य अतिथि राकेश माहौत द्वारा शपथ दिलाया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजककर्ता अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष संदीप राय थे एवं इस कार्यक्रम के मंच संचालक प्रखर मिडिया के CEO एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कोरबा जिलाध्यक्ष अरुण सांडे थे ।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रुप में बांकीमोंगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा सहित प्रेस क्लब बांकीमोंगरा सचिव शाबिर अंसारी , युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा अध्यक्ष विकास सोनी , डॉ. योगेन्द्र ज्वाले मेडिकल ऑफिसर पीएचसी बांकीमोंगरा , आकांक्षा राय नर्सिंग ऑफिसर पीएचसी बांकीमोंगरा , सेंटी गर्ग समाज सेवी कटघोरा , बांकीमोंगरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय आजाद शामिल हुए । साथ कार्यक्रम में , फिरोज अनंत ब्लांक अध्यक्ष कोरबा , रितिक साहु , संगीता कोरी , देवदास , अमोल दास , लंकेश्वर , पुरुषोत्तम प्रसाद , अमन साहनी , पत्रकार राजकुमार साहु , राजू सैनी , प्रकाश साहु , प्रविण गुप्ता , प्रियांशु मल्होत्रा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिन , सफाई कर्मचारी , सुपरवाइजर व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]