किसानों से मिलेंगे पीयूष गोयल सहित तीन केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पंजाब और हरियाणा के किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित तीन केंद्रीय मंत्री किसानों के मौजूदा समस्या का निपटारा करने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ में किसान संगठनों से मिलेंगे। इससे पहले 8 फरवरी को इस विषय पर विस्तृत वार्ता हुई थी।

बता दें कि किसान केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग साल 2021 से कर रहे हैं। दरअसल, सरकार ने किसानों से तीन वादे किए थे, जिसमें फसलों पर ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’, ‘स्वामीनाथन कमीशन’ की सिफारिशों को लागू करना, ‘कृषि ऋण माफी’ और पुलिस द्वारा दर्ज केसों को वापस लेना शामिल है, लेकिन अभी तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया है।