सीहोर। जिले के ग्राम लसूड़िया परिहार में रहने वाले सेना में पदस्थ सूबेदार अनिल वर्मा की शनिवार को लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जैसे ही यह खबर सैनिक के स्वजन को मिली, परिवार में मातम छा गया। गांव में भी माहौल गमगीन हो गया। जवान की मौत कैसे हुई उसकी वजह अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। सोमवार को जवान की पार्थिव देह जैसे गृहगांव लसूड़िया परिहार पहुंचेगी, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा परिहार निवासी अनिल (45) पिता श्यामलाल वर्मा सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ होकर लद्दाख के लेह में पिछले कुछ समय से देशसेवा कर रहे थे। उनका पार्थिव शरीर विमान के जरिए भोपाल पहुंच गया है, जहां से विशेष वाहन में लसूड़िया परिहार लाया जा रहा है। दोपहर तक अंतिम संस्कार किया जाएगा।
08 फरवरी को पत्नी से हुई थी बात
परिवार के राजेश वर्मा ने बताया कि भाईसाहब अनिल वर्मा की आठ फरवरी को भाभी हेमलता वर्मा से वीडियो काल पर बात हुई थी। उस समय जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने का बोला था। जवान अनिल वर्मा का एक 19 वर्षीय बेटा टिंशू वर्मा और 13 साल की बेटी कनिका वर्मा हैं। अनिल वर्मा की साल 1999 में सेना में नौकरी लगी थी। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची का कहना है कि लसूडिय़ा परिहार के सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ जवान की मौत हुई है। अभी कारण सामने नहीं आया है। पार्थिव देह भोपाल पहुंच गई है। सोमवार को भोपाल से गृहगांव पार्थिव देह पहुंचेगी।
[metaslider id="347522"]