रायपुर,12 फरवरी । सोमवार सुबह राजधानी का मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई । वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओले बरस सकते है या हल्की वर्षा भी रूक रूर कर हो सकती है। इसके पहले दिन रविवार को सरगुजा में मौसम बदलाव देखने को मिला था। जहां मैनपाट में भारी वर्षा के साथ साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिससे सड़कें और पहाडियां बर्फ से ढक गई और यहां बर्फ की चादर बिछी हुई थी। ओलावृष्टि कुछ देर तक ही हुई, लेकिन इतनी तेज रफ्तार से ओले गिरे की जमीन में बर्फ की परत बिछ गई। ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। सरगुजा की हवाओं में ठंडक महसूस की जा रही है।
वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा । शनिवार सुबह से ही इलाके में बारिश हो रही है और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं अमरकंटक में भी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। ओलों की बारिश पलारी में भी देखने को मिली। जहां मौसम ने अपनी करवट बदली और आंधी तूफान के साथ जमकर ओलो की बारिश हुई। तक़रीबन आधे घंटे तक पूरे अंचल में जमकर ओले बरसे।
[metaslider id="347522"]