वैलेंटाइन वीक तो युवा हर वर्ष मनाते है पर क्या आप ने कभी ये सोचा की इस वीक के हर दिन का क्या इतिहास है और क्या कहानी है। तो आइए आज टेडी डे के अवसर पर हम आपको बताते है कि क्या है इस दिन का इतिहास। हर साल वैलेंटाइन के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन खासकर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को उपहार में टेडी बीयर देते है और अपना प्यार जताते हैं। इस दिन लवर अपने प्रेमी को कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज आदि भी भेजते हैं। इस प्यार के महीने में लोग अक्सर अपने प्रेमी को खुलकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप पर टेडी मैसेज भेज कर अपनी प्यार भरी भावनाएं जाहिर करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि टेडी डे पर टेडी बीयर ही क्यों दिया जाता। तो चलिए आपको बताते है की आखिर क्या इसके पीछे की कहानी।
तो बात उन दिनों की है जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट लुसियाना की यात्रा पर थे। सन् नवंबर 1902 में जब वे एक दिन अपने कुछ सैनिकों के साथ शिकार खेलने गए थे। जहां जंगल में उनको एक घायल भालू मिला उस भालू को किसी ने एक पेड़ से बंधा दिया था। भालू को तड़पता देख उन्होंने अपने सैनिकों को आदेश दिया की वे भालू को जान से मार दे। जिसके बाद उनके साथ आए सैनिक हैरान रह गये और उन्होंने रूजवेल्ट से पूछा कि वे ऐसा आदेश क्यों दे रहे है।
इसलिए दिया था आदेश
वे सभी कहने लगे की भालू की जान बचाने के वजह वे भालू को मारने के आदेश क्यों दे रहे है। जिसके बाद रूजवेल्ट ने अपने उत्तर में कहा की जब तक हम इसके उपचार के लिए हम शहर से मदद लेकर आएंगे। तब तक भालू दर्द से तड़प कर मर जाएगा। जिसके तुरंत बाद एक सैनिक ने भालू को गोली मार दी। बाद में ये खबर हर जगह शहर में फैल गई। गौरतलब है कि जिसके बाद लोगों ने राष्ट्रपति रूजवेल्ट की कड़ी आलोचना कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
कार्टून बनाकर भालू को दी श्रद्धांजलि
शहर में, बेरी मेन नामक कार्टूनिस्ट कुछ दिन बाद ही एक ब्लैक बीयर का कार्टून बनाकर भालू को श्रद्धांजलि दी। जिसे स्थानीय लोगों ने खूब पसंद किया और कई दिनों तक उसकी इस बारे में चर्चा भी होती रही। आगे चल कर बेरी मेन की पत्नी ने भालू के जैसा दिखने वाला एक बीयर बनाया। जिसका नाम टेडी रखने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति रूजवेल्ट से अनुमति मांगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रूजवेल्ट का पेट नेम टेडी था। उस समय रूजवेल्ट ने बीयर का नाम टेडी रखने की अनुमति दे दी। उसी साल से टेडी डे में अस्तित्व आया। हालांकि, टेडी बीयर डे 9 सितंबर को मनाया जाता है, लेकिन टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियां टेडी को खूब पसंद करती है, और लड़कियों की भावनाओं की कदर के लिए टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है।
[metaslider id="347522"]