KORBA: राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दिया जाएगा स्वरांजली

कोरबा, 08 फरवरी । छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को सुरमई श्रद्धांजलि अर्पित करने दिनांक 9 फरवरी को शाम 6 बजे से सियान सदन घंटाघर कोरबा में स्वरांजली कार्यक्रम मेरी आवाज़ ही पहचान है का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास रंजन महतो (प्रदेश मंत्री, भाजपा छत्तीसगढ़), कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक शशि सिंह के द्वारा किया जाएगा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोनू भाटिया (जिला संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा), पं. मोरध्वज वैष्णव (अंतराष्ट्रीय ख्याति लब्ध तबला वादक एवं एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक), श्री संतोष राय (जिला संयोजक, आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा) एवं डॉ गिरीश केशकर (प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन) रहेंगे।


कार्यक्रम में एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा लता जी पर आधारित सुरीले नग़मो की प्रस्तुति की जाएगी एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोरबा जिला सहित पूरे देश का नाम रौशन करने वाले नृत्यांगनाओं द्वारा कत्थक की प्रस्तुति किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने इस कार्यक्रम में संगीत एवं लता जी को चाहने वाले सभी गणमान्य नागरिकों से उनकी गरिमामय उपस्थिति की अपील किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]